कुछही मिनिटोमे अपना ई-कॉमर्स बिजनेस चालु कीजिये ! How to start your online business ?




भारतमे ई-कॉमर्स काफी तेजी से बढ़ रहा है ये हम सब जानते है । फ्लिपकार्ट, अमेझॉन, पेटीम जैसी बड़ी कंपनीया ई-कॉमर्स बिज़नेसमें अपना सिक्का चला रही है । और भी कई नए ई-कॉमर्स स्टार्टअप्स रोज इस बिजनेस में आ रही है। यह मार्केट इतना बड़ा है की बहोत सारे ई-कॉमर्स कंपनीयोको समा सकता है ।और यही जरुरत ध्यान में रखके एक नयी कंपनी बाजार में आयी है ।

दोस्तों इस कंपनीका नाम है इंस्तामोजो (Instamojo). इंस्तामोजो एक ऐसी जादुई सर्विस प्रदान करती है जिसके जरिये आप कुछही मिनिटोमे अपना ई-कॉमर्स बिजनेस चालु कर सकते है । इंस्तामोजो का इस्तेमाल करके अबतक कई छोटे-बड़े व्यापारीयोने , महिलाओंने और अपना व्यवसाय करनेकी मनीषा रखनेवाले कईयोने अपने ऑनलाइन व्यवसाय की शुरुवात की है ।

इंस्तामोजो इस्तमाल करनेके लिए बहुत ही सरल है । इसे इस्तेमाल करनेके लिए आपको प्रोग्रामिंग का ज्ञान जरूरी नहीं है ना की आपके पास अपनी वेबसाइट होनी चाहिए । जिसने कभी सोफ्टवेअर कोड की एक लाइन तक नहीं लिखी है ऐसा कोई भी इंसान इंस्तामोजोके साथ अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकता है ।

पेपाल (Paypal), सीसी-अव्हेन्यू (CC Avenue) जैसे कई ई-पेमेंट कंपनीयोने इसके पहले ऐसी सेवा प्रदान करनेका प्रयास किया था । किन्तु उन्होंने सिर्फ बड़े बिजनेन्सेस कोही अपना ग्राहक बनाया। और पूरी प्रक्रियाकोभी काफी जटिल और महँगा बना दिया था । इंस्तामोजोने इस पर उपाय ढूंढ निकाला और एक सरल सेवा उपलब्ध कराई ।

इंस्तामोजोकी सेवा का उपयोग करके आप डिजीटल उत्पाद जैसे की ई-बुक्स , ऑनलाईन कोर्सेस, सोफ्टवेअर , संगीत , सेवा की विक्री कर सकते है । इतनाही नहीं आप किताबे, कपडे, ज्वेलरी आदि फिजिकल चीजे भी बेच सकते है । इसकेलिए आपका अपना ऑनलाइन स्टोअर होना भी जरूरी नहीं है । आपके वेबसाइटसे , ब्लॉग्ससे और फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल नेटवर्क का उपयोग करकेभी आप बिक्री की शुरुवात कर सकते है। और एक मजेकी बात बताता हुँ । इंस्तामोजो का उपयोग करके आप whatsapp के जरिये भी अपना माल बेच सकते है ।

Instamojo में रजिस्ट्रेशन करनेकी प्रक्रिया -

सिर्फ अपने PAN CARD और बैंक अकाउंट की जानकारी देकर आप Instamojo का उपयोग शुरू कर सकते है ।
Instamojo इस्तेमाल करनेके लिए चार्जेस -

Instamojo के इस्तेमाल के लिए आपको फिजिकल उत्पाद के लिए कुल कीमत के १.९% तथा डिजिटल सामान के लिए ५% देने होते है ।

Instamojo की खुबिया -
  • सरल पंजीकरण
  • कमसेकम कीमत
  • कुछ ही मिनिटो में ऑनलाइन शॉप की शुरुवात
  • इस्तेमाल के लिए बहोत आसान
  • सेल्स बढ़ने के लिए Affiliate marketing, Discounting, Customer tracking की सुविधायें
  • सेल्स होने के केवल तीन बाद में आपके खाते में पैसे जमा हो जाते है.
  • सिर्फ उत्पादनही नहीं सेवाओंके वितरण के लिए भी Instamojo का उपयोग किया जा सकता है ।
यहाँ क्लिक करके आप इंस्तामोजो का उपयोग शुरू कर सकते है । यह सेवा समज़नेमे तथा इस्तेमाल करनेमे बहोत आसान है इसलिए यहाँ बहोत विस्तारसे जानकाारी देना मै उचित नहीं समज़ता । परन्तु यदि आपके मन में कुछ सवाल हो तो बेशक मुज़े नीचे कमेंट्स में लिखकर बताईये । मई आपकी हर शंका का निरसन करने का पूर्ण प्रयत्न करूंगा ।

तो दोस्तों आजही इंस्तामोजो का उपयोग करके अपने ऑनलाइन व्यवसाय की शुरुवात करें । अब आपको इंटरनेट बिजनेसमैन होनेसे कोई रोक नहीं सकता। ..... न जानो........कलकी फ्लिपकार्ट या स्नॅपडील शायद आपकी होगी !

आपके नए ऑनलाइन व्यवसाय के लिए हमारी बहोत सारी शुभकामनाये ।

(अगर आप instamojo के जरिये अपना ऑनलाइन शॉप शुरू करे तो निचे कॉमेंट्स में जरूर लिखिए । हमें और हमारे पाठकोंको यह जाननेमे बहुत खुशी होगी ।)

किसानो के लिए ऑनलाइन बाजार


फ्लिपकार्ट, एमेझोन, स्नॅपडील यह ओनलाईन बिक्री करनेवाली वेबसाइट्स मार्केटप्लेस के आधार पर काम करती है। इसका मतलब है की असली सामान बेचनेवाला कोई और ही होता है । यह बिक्रेता इन वेबसाइटोका उपयोग केवल एक  स्वरूप में करता है । ऊपर दिए गए साइटोंपर जब हम शॉपिंग करते है तब असल में हम बाजार मई मौजूद कुछ बिक्रेताओंसे सामान खरीदते है । फ्लिपकार्ट, एमेझोन, स्नॅपडील सिर्फ आर्डर लेने का और कभी कबार सामान को ग्राहक तक पहुंचाने का काम करते है ।

ऐसाही एक ऑनलाइन बाजार अभी भारतीय पोस्ट  विभागने शुरू किया है । और यह ऑनलाइन बाजार बनाया है किसानो के लिए । भारतीय डाक विभाग के इस नयी  योजना के तहत किसानोको अनाज, कपास तथा अन्य खेतमाल को डायरेक्ट व्यापारीयोको बेचना मुमकिन होगा। किसानों को इस के जरिये बिक्री करने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

हर गाव के लिए एक पोस्टमास्टर नामजद किया जाएगा । यह पोस्टमास्टर  अनाज के बारे में जानकारी फोटोके सहित एक वेबसाइटपर भरेगा और उसके बाद लिखी गयी जानकारी देखके थोक व्यापारी मनचाहे किसानसे अनाज खरीद लेंगे । अनाज की कीमत तय करने का अधिकार किसान का होगा । इसप्रकार अनाज बेचनेके लिए किसानको कोई भी खर्चा नहीं उठाना पडेगा । किंतु व्यापारीयोंको कुछ रकम डाक विभाग को कमीशन के तौर पे देना जरूरी होगा । इस पुरे सौदेमे किसानके पाससे अनाज लेकर उसे ग्राहक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी।

फिलहाल इस परियोजना को अभ्यास के तौर पर (Pilot Project) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश इन राज्यों में शुरू किया गया है।  इस प्रोजेक्टकी सफलता   के अनुसार इस परियोजना को अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा।  आजकल इंटरनेट, मोबाईल तथा ईमेल की वजहसे भारतीय डाक विभाग खुद अपने अस्तित्व के लड़ रहा है। और इसी प्रयत्न में डाक विभाग नयी नयी योजनाये ला रहा है यह बहुत ही प्रशंसा की बात है ।

प्रधानमंत्रीजीने जो "डिजीटल इंडिया" का नारा लगाया है वो तभी सफल होगा जब डिजीटल इंडिया के फायदे "फिजिकल भारत" को मिलेंगे ।

 [स्त्रोत]

गुगल ट्रान्सलेट अप्लिकेशन - व्हीज्युअल ट्रान्सलेशन अब हिन्दी में भी |

गूगलने हालही में उनके गुगल ट्रान्सलेट अप्लिकेशनको अपडेट किया है । इस अपडेट में गूगलने २७ नयी भाषाओको शामिल किया है । इस अपडेट की खूबी ये है की इसमे गूगलने visual translation की सुविधा प्रदान की है । और उन २७ नयी भाषाओमेसे एक राष्ट्रभाषा हिन्दी भी है ।

व्हीज्युअल ट्रान्सलेशन एक बड़ी ही नायाब चीज है । इसे इस्तेमाल करनेके लिए बस अँप खोलकर , उसमेसे कैमरा चालु करना है । और जिन शब्दोंका अनुवाद करना है उसके पास बस अपना कैमरा ले जाना है । रास्तेमें लगा हुआ कोई फलक , ट्रेनकी जानकारी देनेवाला बोर्ड, खानपान की चीजोंके आवरण पर लिखी हुई सामग्रीकी सूची, या फिर किसी किताब में लिखा हुआ अनुच्छेद हो गूगल ट्रान्सलेट अँप कुछ ही सेकँदोमें उसका अनुवाद आपके सामने पेश करेगा । 


गुगल ट्रान्सलेट अँपमें हिंदी भाषा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले केवल 2MB का Hindi Language Pack डाउनलोड करना जरूरी है। एकबार  डाउनलोड  कर दिया फिर किसी स्लो इंटरनेट कनेक्शनवाले फोनपरभी इस अँप. का इस्तेमाल किया जा सकता है । फिलहाल सिर्फ अंग्रेजीसे हिन्दीमे अनुवाद के लियेही इस अँप का इस्तेमाल हो सकता है । किन्तु जल्द ही हिन्दी से अंगरेजी अनुवादकी सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी ।  

Habitbull - अच्छी आदतें अपनाने का सरल और विश्वसनीय समाधान |


अच्छी आदते प्राप्त करना और बुरी आदतो से छुटकारा पाना , दोनोंही बहुत मुश्किल है । किसी भी नई आदत प्राप्त करने के लिए एक लंबा समय लगता है और उसकेलिए उच्च कोटीकी स्वयं प्रतिबद्धता होना आवश्यक है । ऐसा कहा जाता है की "What gets measured, gets improved", मतलब जो मापा जाता है वो सुधारा जा सकता है। आदतोँ के बारे में भी कुछ ऐसा ही है । कोई नयी आदत जोड़तेसमय या पुरानी आदत छोड़ते समय अगर ठिकसे मापी गयी तो अपने लक्ष्य को पानेकी संभावना अधिक होती है ।

दोस्तों , आज हम एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी लेने जा रहे है जो की हमें नयी आदते जोडनेमे काफी मदतगार साबित होगा । इस अप्लिकेशनका नाम है Habitbull । Habitbull एक एंड्रॉइड एप्लीकेशन है । और आजतक हजारो लोगो ने इसका प्रयोग करके सफलतापूर्वक अपनेआपको नयी आदतो में ढाला है ।

Seinfeld’s Productivity Secret की संकल्पना पर आधारित इस अप्लिकेशनको गूगल प्ले स्टोअर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। तो चलिए आजही इस अप्लिकेशनको डाउनलोड करके अपने आप में नयी सई सुधारणाये लानेकी और शुरुवात करते है ।

Habitbull कैसे ईस्तेमाल करे ?

१. आपने अँड्रॉईड फोनमें "गुगल प्ले स्टोअर" में जाकर Habitbull अप्लिकेशन ढूँढिये और डाउनलोड कीजिए । याफिर यहाँ क्लिक करके Habitbull डाउनलोड कीजिये ।

२. मोबाईल फोनमें अप्लिकेशन इनस्टॉल करनेके बाद उसमे अपने फेसबुक अकाऊन्ट की सहायता से या फिर ईमेल का इस्तेमाल करके रजिस्टर करे ।


३. यहाँपर मै अपने ईमेल अड्रेस का प्रयोग करके रजिस्टर करने जा रहा हूँ ।



४. उसके बाद नीचे चित्र में जैसे दिखाया गया है वैसे एक "अधिक का चिन्ह" दिखाई देगा । . नयी आदत जो हमें मापनी है उसे एप्लीकेशनमें जोड़ने के लिए इस अधिक चिन्ह का इस्तेमाल करे। . Habitbull में आप कुल 100 आदतें नियत कर सकते हैं।



५. यहाँ आप आदतों के विभिन्न प्रकार के वर्गीकरण देखेंगे। उसमेसे आपके लिए उचित प्रकार का चयन करें।



६. आपने जिस आदत का चयन किया है उसे मापने के लिए आपको दो विकल्प दिखेंगे ।

पहला विकल्प हां / नहीं (Yes / No ) की है। आज मैंने ऐसा किया था (हाँ) या नहीं (नहीं) , अगर आप इतनाही ट्रैक करना चाहते हैं (मापना चाहते है ) तो इस विकल्प का चयन करना चाहिए।

जैसे की अगर आपको धूम्रपान ना करनेकी आदत को मापना है तो आप जिस दिन धूम्रपान करें उस दिन के लिए YES तथा जिस दिन धूम्रपान ना करे उस दिन के लिए NO का चयन करें ।

दूसरा प्रकार एक नंबर के रूप में मापने का है । अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन ५ बार धूम्रपान करता है तो अपनी आदत को मापने के लिए नंबर का प्रयोग कर सकता है । जैसे की आज मैंने २ बार धूम्रपान किया , या आज मैंने बिलकुल धूम्रपान नहीं (शून्य ) किया ।

दोनों मै से जो विकल्प आपको सहज लगे उसका उपयोग करे ।

७. अब आपने चयन किये हुए हर आदत के लिए एक नाम दे और अधिक जानकारी के लिए विवरण (Description) (यदि आवश्यक हो) दे । चयन किये हुए हर आदत के लिए आप एक रंग का चुनाव भी कर सकते है ।


८. आप जिस आदत को मापना (track करना) चाहते है उसे कितने अंतराल के बाद मापेंगे ये बताये । और कितने दिनों तक आप इस आदत को मापना चाहेंगे यह भी एप्लीकेशन को बताये । यहाँ आपकी जानकारी के लिए आपको बतादू की किसी भी चीज को ६६ दिनों तक करनेसे असका आदत में रूपांतर होता है ।


९. अब आप चयन की गयी आदत को ट्रैक करने के लिए शुरू कर सकते हैं। Habitbull एप्लीकेशन में हर आदत के लिए एक कैलेंडर दिया गया है। आप अपनी आदतोंकी दैनिक प्रगती के बारे में यहाँ जानकारी दे सकते है । सिर्फ हर दिन इस अप्लिकेशनके कैलेंडरमें जाकर सिलेक्ट करना है ।  




१०. हर दिन जब आप सफलतापूर्वक अपने आपको नयी आदत में ढालने लगते है , तब कैलेंडर में एक शृंखला तैयार होती है । (निचे चित्र में हरे रंग की श्रृंखला दिखाई देगी ।)हर सफल दिन के लिए हरा रंग और हर असफल दिन के लिए लाल रंग कैलेंडर में दिखाया जाता है । आपको बस इतना करना है की हरे रंग की शृंखला को न्यूनतम ६६ दिनोंतक खंडित नहीं होने देना है ।


११. आपके चयनित आदतोंकी याद दिलाने के लिए इस अप्लिकेशनमें अलार्म की सुविधा भी है। मोबाइलमे इस अप्लिकेशनमे सबसे ऊपर एक अलार्मवाली घड़ी का चिन्ह दिखेगा । उसपर क्लिक करके आप मनचाहे दिन और वक्त के लिए अलार्म लगा सकते है। 



कम से कम ६६ दिनों तक श्रृंखला न टूटने देनेका प्रयास करे । उसके बाद आपको अपने आप में फर्क महसूस होने लगेगा । शुरू में बहोत ज्यादा  आदतें मापने का प्रयास ना करे । केवल २-३ मुख्य आदतों से शुरू करें और फिर धीरे धीरे नई आदतों को ट्रैक करे।  

मैंने अपने आप को कई अच्छी आदते जोड़नेके लिए Habitbull का इस्तेमाल किया है । और में आज भी Habitbull का नित्य उपयोग करता हूँ । इस सरल, उपयोगी और मुफ्त अप्लिकेशनसे आप सबको फ़ायदा हो इसिलए यह लेख लिख रहा हूँ । 

धन्यवाद,
सलिल चौधरी